बिलासपुर। Maid caught stealing: सकरी थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में खुलासा घर में काम करने वाली को उसके भाई और चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया गया है। लगभग दो लाख की चोरी गई संपत्ति बरामद की गई है, जिसमें सोने के आभूषण और नकदी शामिल है।

Maid caught stealing: थाना सकरी निवासी रजनी सिंह ने 18 जून 2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 मई को उन्होंने अपने घर की आलमारी में सोने की चैन, मंगलसूत्र, बाली और ₹11,000 नकद रखे थे। 17 जून को जब उन्होंने आलमारी चेक की, तो सारे जेवर और रकम गायब थी। शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 408/2025 धारा 305(A), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

Maid caught stealing: पुलिस को सबसे पहले कामवाली पर संदेह हुआ और दुर्गेश्वरी वर्मा नाम की महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।महिला है, जो शिकायतकर्ता के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करतीरही, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि जेवर अपने भाई हरिशंकर के साथ मिलकर मुंगेली के एक सुनार विनोद सोनी को बेचे हैं। जेवर रूपए बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Previous articleNational Forensic Science University: अमित शाह छत्तीसगढ़ में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का करेंगे भूमिपूजन
Next articleMunicipal officers suspended: सूरजपुर नपा के 2 अफसर दुकान घोटाला मामले में निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here