बिलासपुर। Matrichhaya gave a new future: बिलासपुर कुदुदंड स्थित सेवा भारती मातृछाया की एक बालिका को अमेरिकी दंपती ने कानूनी प्रक्रिया से गोद लिया। इस भावुक क्षण में उप मुख्यमंत्री अरुण साव विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने अपने हाथों से बालिका को अमरीकी दंपति को सौंपा। यह अवसर सेवा भारती परिवार के लिए अत्यंत हर्ष और भावनाओं से ओत-प्रोत रहा।

Matrichhaya gave a new future:   उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, दत्तक ग्रहण करने वाले दंपती ने प्रसन्नचित्त होकर बच्ची को गोद लिया है। उन्हें गोद लेने के लिए धन्यवाद देता हूं। नए माता पिता अच्छे से देखभाल करेंगे। इस मौके पर दंपति के परिवार के सदस्य भी खुश थे।

Matrichhaya gave a new future:  श्री साव ने कहा कि, बालिका अमेरिका में अपने नए माता-पिता मार्क ऐलन और कैली मेरिन के साथ एक सुरक्षित एवं समृद्ध वातावरण में जीवन व्यतीत करेगी। वहां उसे अच्छी परवरिश, आधुनिक शिक्षा और एक उज्ज्वल भविष्य मिलेगा। सेवा भारती के इस प्रयास से एक मासूम नया जीवन मिला है, जो समाज के लिए प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि, सेवा भारती मातृछाया सेवा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा बनाई है।

Matrichhaya gave a new future:   वहीं सेवा भारती ने कहा कि, बिलासपुर का यह सर्वसुविधायुक्त मातृछाया है। यहां बालिका का अच्छे से पालन हुआ है। बालिका संस्कारवान हैं। विदेश में भारत का नाम रोशन करेगी। नए माता-पिता और देश का भी नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष प्रदीप देशपांडे , उपाध्यक्ष छेदू सिंह , सचिव भास्कर वर्तक और समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Previous articleCG assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से, 5 बैठकें होंगी; अधिसूचना जारी
Next articleBrave bus driver: बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, जान चली गई, लेकिन यात्रियों का बाल भी बांका नहीं होने दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here