बिलासपुर। Mayor-in-Council: महापौर पद्मजा पूजा विधानी ने मेयर इन कौंसिल (एमआइसी) का गठन कर दिया है। इसमें वरिष्ठ पार्षदों को लिया गया है। साथ ही जातिगत समीकरणका भी ध्यान रखा गया है। 14 सदस्यों की एमआईसी में छह महिला पार्षदों को रखा गया है।
एमआईसी में किसे कौन सा विभाग
श्याम साहू– स्वास्थ्य विभाग
विजय ताम्रकार– विद्युत यांत्रिकी
बंधू मौर्य- लोक कर्म विभाग
प्रकाश यादव- सामान्य प्रशासन एवं विधि विधायी
दिनेश देवांगन– सामाज कल्याण विभाग
मोती देवांगन– वित्त,लेखा एवं अंकेक्षण
केशरी इंगोले- जल कार्य विभाग
तिलक राम साहू- नगरीय नियोजन एवं भवन
अनुज्ञा संजय यादव- संस्कृति पर्यटन एवं मनोरंजन
रेखा पांडेय- राजस्व विभाग
सीमा संजय सिंह- महिला बाल विकास विभाग
कुसुम महाबलि कोसले– पर्यावरण एवं उद्यानिकी
रुपाली गुप्ता- शिक्षा,खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग
सुनील जगत- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग

