बिलासपुर। कांग्रेस के टिकट बंटवारे में 4 करोड़ के कथित लेनदेन के वायरल आडियो के लिए बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरे अरूण तिवारी से फोन पर हुई बातचीत में महापौर रामशरण यादव को कांग्रेस के टिकट बंटवारे में 4 करोड़ के लेनदेन होने का एक आडियो वायरल हुआ था। इसके लिए पार्टी ने नोटिस जारी कर श्री यादव से जवाब मांगा था। पार्टी ने उनके जवाब को संतोषजनक नहीं पाया और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया।
दो हमदर्दों की बातचीत
कांग्रेस ने महापौर रामशरण यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित तो कर दिया , लेकिन अरूण तिवारी और उनके बीच फोन पर जो बातचीत हुई थी वह एक दूसरे का दर्द बांटने की कोशिश थी। महापौर ने कहा भी कि यह निहायत आपसी बातचीत थी और किसी पर आरोप लगाने वाली कोई बात नहीं थी। दरअसल, दोनों ही टिकट के दावेदार थे और दोनों को निराश होना पड़ा था। अरुण तिवारी ने ही यह आडियो वायरल किया था और बकायदा पत्रकारों को बुलाकर इसका दावा किया था।

