रायपुर। Medals to police officers and soldiers स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारी जवान पदक से अलंकृत होंगे। इनमे 15 अधिकारियों को मिलेगा वीरता पदक, 1 अधिकारी को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक और 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक से अलंकृत किया जाएगा।
वीरता पदक
इंस्पेक्टर शिशुपाल सिन्हा
सब इंस्पेक्टर निर्मल जांगड़े
प्रधान आरक्षक अमैया चिलमुल, फुल्ला गोपाल, तुलाराम कोहरामी,
आरक्षक गोपाल बोड्डू, हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर , गोविंद सोढी , सुकारू राम, मुन्ना कडती, कृष्णा गली, भीमां, धनीराम कोरसा और कृष्ण टाटी
राष्ट्रपति पदक
असिस्टेंट कमांडेंटआनंद सिंह रावत
विशिष्ट सेवा पदक
मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत
आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज
उपपुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ठाकुर
असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव
कंपनी कमांडर प्रभु लाल कोमरे
सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद
प्रधान आरक्षक धर्म सिंह नरेटी और रविंद्र कुमार ठाकुर

