नई दिल्ली। Messi Leg Insurance:  फुटबॉल की दुनिया के बेताज बादशाह लियोनेल मेसी का भारत आगमन किसी उत्सव से कम नहीं रहा। कोलकाता और हैदराबाद के बाद जब मेसी राजधानी नई दिल्ली पहुंचे, तो हर तरफ सिर्फ उन्हीं की चर्चा थी। हालांकि, इस दौरे के बीच एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने खेल जगत को चौंका दिया। यह खबर मेसी के खेल से नहीं, बल्कि उनके बाएं पैर के उस बीमा से जुड़ी है, जिसकी कीमत कई देशों की पूरी अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा है।

मेसी के एक पैर का बीमा कई देशों की GDP से ज्यादा

Messi Leg Insurance:  रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनेल मेसी के बाएं पैर का बीमा करीब 900 मिलियन डॉलर का है। भारतीय मुद्रा में यह रकम लगभग 74 अरब रुपए बैठती है। यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि तुवालू (GDP – $65 मिलियन), नाउरू ($169 मिलियन), पलाउ ($333 मिलियन), डोमिनिका ($742 मिलियन) और साओ टोमे और प्रिंसिपे ($864 मिलियन) जैसे देशों की पूरी GDP भी इससे कम है। बता दें कि मेसी का बायां पैर ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसने उन्हें सात बार बैलन डी’ओर विजेता बनाया और फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंचाया।

इसलिए मैदान पर नहीं उतरे मेसी

Messi Leg Insurance:  फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहा कि मेसी ने भारत में कोई प्रदर्शनी या दोस्ताना मैच क्यों नहीं खेला। इसकी वजह उनकी भारी-भरकम इंश्योरेंस पॉलिसी है। दरअसल, इतनी बड़ी बीमा राशि होने के कारण मेसी आधिकारिक टूर्नामेंट के अलावा किसी भी अनौपचारिक या प्रदर्शनी मैच में हिस्सा नहीं लेते। अगर ऐसे मैच के दौरान उन्हें चोट लगती है, तो बीमा कंपनियां उस नुकसान को कवर नहीं करतीं। इससे खिलाड़ी को करोड़ों-डॉलर का नुकसान हो सकता है। इसी जोखिम के चलते मेसी भारत में फैंस से मिले, सम्मान स्वीकार किया, लेकिन मैदान पर ‘किक’ लगाने से परहेज किया।

Previous articlePollution in Delhi:  दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक,  50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य, निजी दफ्तरों पर भी आदेश लागू
Next articleNaxalites Surrender: नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 37 लाख का था इनाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here