रायपुर। Minister Laxmi Rajwade’s tough stand: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति को कर्तव्यों में लापरवाही और विभागीय योजनाओं में भारी अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के 15 अप्रैल को बालोद दौरे के दौरान सामने आई गंभीर खामियों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
Minister Laxmi Rajwade’s tough stand: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बालोद में शासकीय योजनाओं और जन सुविधाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन जिला मुख्यालय से गैरहाजिर पाए गए, जो मंत्री के दौरे के समय उनकी उपस्थिति और प्रगति प्रस्तुत करने की अपेक्षा के विपरीत था। निरीक्षण में कई चौंकाने वाली खामियां सामने आईं। जैसे- आंगनवाड़ी केंद्र पाररास (इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 18/1) में फर्जी उपस्थिति । पोषण ट्रैकर ऐप में अधूरी और गलत प्रविष्टियां। सखी वन स्टॉप सेंटर की निष्क्रियता। करकाभांठ केंद्र में गंदगी और अव्यवस्था। विभागीय बैठकों में टंडन की नियमित अनुपस्थिति।
मंत्री की नाराजगी के बाद कार्रवाई
Minister Laxmi Rajwade’s tough stand: निरीक्षण के बाद आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री राजवाड़े ने इन अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप, किशन टंडन को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उन्हें बिलासपुर के महिला एवं बाल विकास विभाग में स्थानांतरित किया गया है, जहां वे जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करेंगे।

