अम्बिकापुर । Minor gang rape case :  सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में 16 साल की एक नाबालिग से गैंगरेप के मामले में  सरपंच के भतीजे समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है।  गैंगरेप पीड़िता के साथ उसकी एक सहेली भी थी। उसने बचाव का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में एक किशोरवय आरोपी भी है।

Minor gang rape case :   पुलिस के मुताबिक सोमवार 1 सितंबर की शाम नाबालिग लड़की अपनी  सहेली के साथ बरगीडीह से बेलकोटा लौट रही थी। इसी दौरान बेलकोटा नर्सरी के पास नाबालिग समेत चार आरोपी शराब पी रहे थे। आरोपियों ने लड़की को उसकी सहेली के साथ  जबरदस्ती रोक लिया और नर्सरी के सुनसान इलाके में ले गए।  लड़की की सहेली  के बचाव का प्रयास करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और  नर्सरी में ही बांध दिया। इसके बाद चारों ने नाबालिग के साथ  गैंगरेप  किया और बाद में सभी आरोपी भाग निकले। लड़की किसी तरह अपने घर लौटी। इसके बाद उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Minor gang rape case :  अगले  दिन मंगलवार को परिजनों के साथ बतौली थाने पहुंचकर वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता आरोपियों में से एक को पहचानती थी। पुलिस ने गैंगरेप की वारदात में शामिल विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा और संजय खेस समेत एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों में कुनाल केरकेट्टा बेलकोटा के सरपंच का भतीजा है।

Previous articleNHM STRIKE: एनएचएम के 25 हड़तालियों की बर्खास्तगी के विरोध में सामूहिक इस्तीफा देंगे साथी अधिकारी–कर्मचारी
Next articleCricketer Shikhar Dhawan: शिखर धवन को ईडी का समन, अवैध बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here