रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गज नेताओं का लगातार प्रदेश दौरा हो रहा है। रविवार को राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव और कबीरधाम के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12:20 बजे रायपुर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:00 बजे राजनांदगांव में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। दोपहर 2:50 बजे सीएम बघेल कबीरधाम पहुंचेंगे और कबीरधाम में आमसभा में शामिल होंगे।

Mission 2023: बता दें कि पहले चरण के प्रचार को लेकर वे 2 जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल मैदान में में दोपहर 1 बजे और कवर्धा में करीब 3 बजे वे कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। प्रदेश में 7 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है। बता दें कि राजनांदगांव सीट से कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा जिले में 4 विधानसभा सीट हैं जहां पहले चरएा में मतदान होना है।

Previous articleशरद पूर्णिमा पर कल 29 अक्टूबर को चन्द्रग्रहण, सूतक प्रारंभ 
Next articleएसईसीएल ने किया इतिहास का सबसे अधिक 100 एमटी कोयला डिस्पैच  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here