गृहग्राम पटना में निकली अक्षत कलश यात्रा
सूरजपुर (fourthline)। प्रेमनगर विधायक के गृहग्राम पटना में बुधवार को अक्षत कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें विधायक भूलन सिंह ने भारतीय परिधान में ध्वज के साथ शामिल हुए और रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या यात्रा का लोगों को निमंत्रण दिया।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । इससे पूर्व अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में ग्राम पटना में भी कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विष्णु मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई , जहां प्रसाद वितरण किया गया और लोगों को अयोध्या जाने आमंत्रित किया गया।भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं अक्षत कलश के साथ शामिल हुई। कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए राजकुमार चंद्रा,धर्मपाल सिंह,संत कुमार साहू सक्रिय रहे।

