मरीजों ने विधायक को अपना दुखड़ा सुनाया
अजय गुप्ता,सूरजपुर(fourthline)। शिक्षा और स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता बताने वाले विधायक भूलन सिंह मरावी ने जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और साफ-सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को हफ्ते भर में व्यवस्था में सुधार लाने को कहा है। वे विधायक निर्वाचित होने के बाद कल अचानक जिला चिकित्सालय की व्यवस्था देखने पहुंचे थे।
विधायक ने पूरे चिकित्सालय का निरीक्षण किया और मरीजो का कुशलक्षेम जाना, जहां उन्हें अव्यवस्था दिखाई दी। वार्डों में गंदगी का आलम था। महिला वार्ड के शौचालय में दरवाजा नहीं था। शिशु वार्ड में सीपेज के निशान थे। विधायक ने मरीजों को दिया जाने वाले भोजन भी औसत दर्जे का पाया। चिकित्सालय के अधिकतर डाक्टर अनुपस्थित थे पर रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति दर्ज नहीं थी । उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए रजिस्टर में डाक्टरों की अनुपस्थिति दर्ज कराई। विधायक ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया और कहा कि ब्लड की पर्याप्त उपलब्धता हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।विधायक के निरीक्षण के दौरान एक महिला ने अस्थि रोग चिकित्सक पर पैसे लेने का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी जांच कराने और कार्रवाई कराने की बात कही । जिला अस्पताल में स्टाफ और साधन-सुविधाओं की कमी दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी से प्रपोजल तैयार करने कहा है ताकि मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके।

इससे पूर्व विधायक श्री मरावी ने रामानुजनगर के चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया । विधायक के इस कदम को सराहा जा रहा है। विधायक ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य और शिक्षा उनकी पहली प्राथमिकताओं में है। क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए । अधिकारी संवेदनशीलता दिखाएं और पुराने ढर्रे पर काम करना बंद करें ।स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने विधायक भूलन सिंह ने कड़ा रुक दिखाया है उन्होंने इसके लिए पहले ही चेताया था की क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं हो होनी चाहिए, स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें इस चेतावनी के बाद उन्होंने बुधवार को जिला चिकित्सालय में अचानक दबिश दिया और वहां की हालात देखकर भड़क उठे और चिकित्सकों को कहा की पुराने ढर्रे पर काम करना बंद करें और स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त रखें ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिले।स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद गंभीर है।
इस दौरान जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री राजेश्वर तिवारी, जिला सहमीडिया प्रभारी संस्कार अग्रवाल, विजय राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सुमंत साहू, राजलाल राजवाड़े, महादेव सिंह, यशवंत सिंह, विकाश चिंटू, सत्यनारायण गुप्ता, बजरंग राजवाड़े, संदीप जायसवाल, किशन देवांगन, प्यारे साहू, संजू सोनी, रंजन सोनी, तुषार ठाकुर, शैलेंद्र विश्वास,सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धान बेचने में किसानों को कोई दिक्कत ना हो

विधायक भूलन सिंह ने धान खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला मुख्यालय स्थित धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण पर किसानों से मिली शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से लिया और इसके लिए खरीदी केंद्र प्रभारी की खबर ली । विधायक से किसानों ने खरीदी केंद्र प्रभारी द्वारा वाहनों की एंट्री और तौल के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायत की थी। विधायक ने कहा कि किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। सरकार ने खरीदी केन्द्रों में सारी व्यवस्था की है। यदि कहीं कोई परेशानी हो तो वे उनसे सीधे शिकायत कर सकते हैं, तत्काल कार्रवाई होगी।

