नई दिल्ली Mobile phone Banned : हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने एक अहम कदम उठाते हुए राज्य के सभी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के लिए मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय शैक्षणिक माहौल को ध्यान भटकाव से मुक्त बनाने और छात्र-शिक्षक संवाद को बेहतर करने के उद्देश्य से लिया गया है।

Mobile phone Banned : जारी आदेश के अनुसार, छात्रों को अपने मोबाइल फोन स्कूल लाने की अनुमति नहीं होगी। शिक्षकों को कक्षा में प्रवेश से पहले अपने मोबाइल फोन कार्यालय या निर्धारित स्थान पर जमा कराना होगा। आपात स्थिति में स्कूल का लैंडलाइन फोन छात्रों व अभिभावकों के लिए उपलब्ध रहेगा। शिक्षा विभाग ने आदेश में स्पष्ट किया है कि मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर रहा है, जैसे कि मानसिक तनाव, एकाग्रता में कमी, नींद की समस्या, समाज से अलगाव और स्वास्थ्य संबंधी खतरे।

Mobile phone Banned : स्कूल शिक्षा निदेशक ने सभी जिला उप-निदेशकों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों में इस निर्णय का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें और स्कूल नोटिस बोर्ड पर इसकी जानकारी प्रदर्शित करें। बहरहाल, यह फैसला डिजिटल युग में शिक्षा को संतुलित बनाए रखने की दिशा में एक ठोस पहल मानी जा रही है, जिससे कक्षा में अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Previous articleCake cut with sword on NH: नेशनल हाईवे पर तलवार से बर्थडे केक काटा, 15 गिरफ्तार
Next articleGST 2.0: जीएसटी में कटौती: टीवी, फ्रिज, एसी सस्ते, इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर कोई राहत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here