सरकार बनते ही राज्य में कराएंगे जातीय जनगणना 

अम्बिकापुर। आज सरगुजा संभाग के जशपुर और लुण्ड्रा विधानसभा के कतकालो में कांग्रेस की चुनावी सभा में  कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, सबसे पहले जातिगत जनगणना का काम प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि कांग्रेस अपने सारे वादे को पूरे करेगी।

 सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के सन्ना में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम कतकालो पहुंचे, जहां की सभा में उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र के वादों को भी गिनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा व नरेन्द्र मोदी झूठ बोलते हैं।  जातिगत जनगणना को सामाजिक  विकास के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी का एक बड़ा कारण है कि यह पता ही नहीं है कि किसकी संख्या कितनी है । 

राहुल गांधी ने कहा आदिवासी, पिछड़ों व दलितों की भागीदारी तब तक सही ढंग से नहीं हो सकती जब तक यह पता ना हो कि उनकी संख्या कितनी है । देश के 90 केन्द्रीय सचिवों की संख्या में से मात्र 3 के ही ओबीसी वर्ग से होने की बात कहते हुए श्री गांधी ने कहा कि देश यह जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्यों है कि पिछड़ों को यहां जगह नहीं दी गई है। जब केन्द्र में हमारी सरकार थी तब हमने जातिगत जनगणना कराई थी,  जिसके आंकड़े केन्द्र सरकार के पास हैं , जिसे हम जारी करने की लगातार मांग कर रहे हैं परन्तु केन्द्र सरकार आंकड़े जारी नहीं कर रही है।

राहुल गांधी ने भाजपानीत केन्द्र सरकार को अदानी के लिए  चलने की बात कहते हुए  केन्द्र सरकार पर आदिवासियों से जल, जंगल जमीन छीने का आरोप  लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि गरीब आदमी की जेब में पैसा आए इसीलिए हमने तय किया है कि गरीबों को जो 7000 रूपये सालाना मिलता है,  उसे बढ़ाकर 10 हजार किया जाएगा। गैस पर 500 रूपये की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम गरीब को पैसा देना चाहते हैं और बीजेपी वाले अदानी को पैसा देना चाहते हैं।

मोदी द्वारा गारंटी देने की बात पर भी निशाना साधते हुए श्री गांधी ने कहा कि मोदी केवल झूठ बोलते हैं पर मैं जो कह देता हूं वह करता हूं ।पहले मैने कहा था कि धान का 2500 रूपये मिलेगा और आपको वह मिला भी है और आज मैं कहता हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे पहले जातिगत जनगणना कराई जाएगी और जब दिल्ली में सरकार बनेगी तो पूरे देश में जातिगत जनगणना कराकर उसके आंकड़े भी जारी किये जाऐंगे। 

राहुल गांधी ने कहा  किनोटबंदी के 7 साल पूर्ण हो  गए हैं। नोटबंदी और जीएसटी मोदी  सरकार का सबसे खराब निर्णय रहा है , जिसने देश की रीढ़ की हड्ड तोड़ दी ।इससे लाखों लोगों ने रोजगार खोया है और अब रोजगार देने का पहला कदम जातिगत जनगणना से ही पूरा हो पाएगा। अंत में उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की।

सभा में  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित, लुण्ड्रा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रीतम राम सहित, राज्य बीस सूत्रीय विकास कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पादप औषधि बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous articleमतदाताओं को प्रोत्साहित करने बिलासपुर के प्रतिभागियों की महारंगोली लिम्का गोल्डन बुक में दर्ज
Next articleकांग्रेस के टिकट बंटवारे में करोड़ों के लेनदेन के वायरल आडियो की हकीकत ! पूर्व विधायक ने ली जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here