रायपुर । पीसीसी के पूर्व चीफ मोहन भूपेश केबिनेट में मंत्री बन गए हैं। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन के दरबार हाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसी के साथ मोहन मरकाम भूपेश कैबिनेट में शामिल हो गए
श्री मरकाम जोधपुरी सूट पहनकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे राजभवन पहुंचे। समारोह के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई विधायक राजभवन के दरबार हाल में मौजूद थे।

