रायपुर। CG liquor scam case: विशेष कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।
CG liquor scam case: ईडी ने शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापेमारी के बाद उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया और मामले में आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। पहुंची है। कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड मंजूर कर ली। इससे पहले भी ईडी ने भूपेश बघेल के घर छापा मारा था, जिसमें 11 घंटे की जांच के बाद 32-33 लाख रुपये और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। इस बार भी रायपुर, भिलाई सहित प्रदेश के 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।
CG liquor scam case: ईडी टीम के रायपुर दफ्तर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए थे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम को बाहर निकलने में भारी परेशानी हुई। हंगामे के चलते टीम को निकलने में काफी देर लगी।

