अम्बिकापुर। MP Chintamani Maharaj with the Rail Sangharsh Samiti: अम्बिकापुर-रेणुकूट रेललाइन विस्तार की मांग को लेकर रेल संघर्ष से मिति के सदस्यों ने नवनिर्वाचित सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज से मिलकर इस अभियान को निर्णायक परिणति तक पहुंचाने का आग्रह किया।

MP Chintamani Maharaj with the Rail Sangharsh Samiti: रेल संघर्ष समिति के सदस्यों व प्रबुद्ध नागरिकों ने सांसद निवास जाकर चिंतामणि महाराज के सांसद निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अम्बिकापुर-रेणुकूट रेल विस्तार की मांग को जल्द पूरा कराने का अनुरोध किया। समिति के सदस्यों ने जनभावना के अनुरूप इस रेल लाइन के निर्माण के लिए पदयात्रा, हस्ताक्षर अभियान, समर्थन पत्र से लेकर पंचायतों के प्रस्ताव तक के प्रयासों की जानकारी दी।

MP Chintamani Maharaj with the Rail Sangharsh Samiti: अम्बिकापुर-रेणुकूट रेललाइन का डीपीआर और FLS पिछले अक्टूबर माह में रेलवे बोर्ड को जमा कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विंढमगंज-अंबिकापुर रेललाइन के रिवाइज्ड FLS भी माह के अंत तक रेलवे बोर्ड में जमा होने की संभावना है। इसके बाद अम्बिकापुर  रेललाइन को विंढमगंज से रेणुकूट के बीच जोड़े जाने के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

MP Chintamani Maharaj with the Rail Sangharsh Samiti:  सरगुजा अंचल की जनभावना अंबिकापुर को रेणुकूट से रेल मार्ग के माध्यम से जोड़ने की है। यह प्रस्तावित मार्ग अन्य वैकल्पिक मार्गो की तुलना में लघुतर, कम लागत वाला और अपेक्षाकृत अधिक उपयोगी है। रेलमार्ग के समीप जगन्नाथपुर ओसीपी 3.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष की कोल खदान संचालित है, जिसमें आगामी 20 वर्ष तक उत्पादन हो सकता है। मदन नगर में 15 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन देने वाली माइंस चालू होने वाली है जो आगामी 25 साल चलने वाला प्रोजेक्ट रहेगा। इसके अतिरिक्त भवानी प्रोजेक्ट कल्याणपुर,बरतीकलां वाड्रफनगर, बगड़ा,कोटेया जैसे कई कोल प्रोजेक्ट इस रेल मार्ग के नजदीक है।

MP Chintamani Maharaj with the Rail Sangharsh Samiti: सरगुजा अंचल कोयला उत्पादन के लिए जाना जाता है। साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का सिंगरौली क्षेत्र भी कोयला उत्पादक क्षेत्र है। आपस में जुड़ जाने पर यह कोयला परिवहन के लिए स्वर्णिम अवसर उपलब्ध कराएगा जो आर्थिक दृष्टि से अत्यधिक लाभप्रद एवं व्यावहारिक है। अम्बिकापुर-रेणुकूट रेलमार्ग का रेट ऑफ़ रिटर्न भी प्रस्तावित सभी मार्गों में अत्यधिक रहेगा। सांसद चिंतामणि महाराज ने जनभावना को ध्यान में रखते हुए अंबिकापुर रेणुकूट रेल विस्तार के अभियान में गंभीरता के साथ इस संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक दुबे, कैलाश मिश्रा, चंद्रशेखर तिवारी, मुकेश तिवारी, अधिवक्ता रमेश द्विवेदी, कांत दुबे, भूपेंद्र सिंह, मंगल पांडे, रिंकू वर्मा, अजय तिवारी, रमेश जायसवाल, जितेंद्र सिंह, पीयूष त्रिपाठी, संतोष बिहाड़े गोल्डी, राहुल त्रिपाठी,आशुतोष प्रजापति, जमुना यादव, प्रकाश साहू पंकज चौधरी सहित अन्य लोग  उपस्थित थे।

Previous articleStudent dies due to heat wave: माता-पिता की मदद के लिए मजदूरी करने गई छात्रा की लू लगने से मौत
Next articleBihar Bridge Collapse: बिहार में 12 करोड़ की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले बकरा नदी में समाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here