अंबिकापुर।  Mr. Mint Crypto Scam: मिस्टर मिंट क्रिप्टो घोटाले में मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंबिकापुर के बलविंदर सिंह उर्फ बल्ली छाबड़ा को गिरफ्तार किया। बलविंदर इस घोटाले के प्रमुख डायरेक्टरों में से एक है। सरगुजा पुलिस के सहयोग से उसे सोमवार को अंबिकापुर में पकड़ा गया और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया गया।

Mr. Mint Crypto Scam: बलविंदर अपने दोस्त के जन्मदिन समारोह में शामिल होने अंबिकापुर आया था। उसने पार्टी की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कीं, जिससे पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर दबिश दी। इस घोटाले में करीब 1 करोड़ निवेशकों से अरबों रुपये की ठगी की गई। जांच में खुलासा हुआ कि निवेशकों के पैसे को डॉलर में बदलकर विदेश भेजा गया। इसे देशद्रोह और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों की श्रेणी में रखा गया है।

Mr. Mint Crypto Scam: मिस्टर मिंट ने फर्जी क्रिप्टो टोकन और नकली एक्सचेंज बनाकर निवेशकों को लुभाया। हरभजन सिंह और साइना नेहवाल जैसे सेलिब्रिटीज से प्रचार करवाकर भरोसा जीता। कंपनी ने ‘विडमेट इनफोटेक’ के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन और SEBI-RBI की फर्जी मंजूरी दिखाई।

Mr. Mint Crypto Scam: जुलाई 2025 में रायपुर और मुंबई पुलिस ने दो अन्य डायरेक्टरों, प्रमोद साहू और राहुल भदोरिया, को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मिस्टर मिंट से संबंधित जानकारी 1930 हेल्पलाइन या साइबर क्राइम सेल को दें, ताकि जांच तेज हो और घोटाले का नेटवर्क बेनकाब हो।

Previous articleNational NSS Award: राष्‍ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ की बेटी लखनी साहू को मिला MY Bharat NSS राष्ट्रीय पुरस्कार
Next articleSresan company Owner Arrest : दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल का मालिक गिरफ्तार, कफ सिरप से 21 बच्चों की हुई थी मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here