मुंगेली। Mungeli e-office district: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। ये जिला राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां सभी सरकारी दफ्तरों में ई-ऑफिस सिस्टम शुरू हो चुका है। बाकी जिलों में अभी इसकी ट्रेनिंग चल रही है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने एनआईसी कक्ष से ई-ऑफिस के जरिए फाइल भेजकर इसकी शुरुआत की।

Mungeli e-office district: कलेक्टर ने बताया कि ई-ऑफिस से काम में पारदर्शिता आएगी और समय पर काम पूरा होगा। ये सिस्टम सरकारी कामकाज को डिजिटल और आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे फाइलों और दस्तावेजों की डिजिटल ट्रैकिंग होगी, काम तेजी से होगा, और कर्मचारियों के बीच बेहतर तालमेल बनेगा।

Mungeli e-office district: इस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अब कागजी कामकाज कम होगा और फाइलें गुम होने की पुरानी शिकायतें खत्म हो जाएंगी। फाइलों का निपटारा भी जल्दी होगा। कलेक्टर ने सभी दफ्तरों के प्रमुखों को हिदायत दी है कि वे ई-ऑफिस को नियमित और प्रभावी ढंग से चलाएं, ताकि कामकाज में कोई रुकावट न आए।

Previous articleChhattisgarh high court: डॉक्टरों को कोर्ट जाने की जरूरत नहीं, वीडियो कॉल से दे सकेंगे गवाही
Next articleBilaspur education hub : बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी आधुनिक एजुकेशन सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here