मुंगेली। Mungeli police:  जिले की पुलिस ने ऑपरेशन बाज के तहत गांजा, ब्राउन शुगर व अन्य नशे का कारोबार एवं सेवन करने वाले आरोपियो के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये 8 तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है। इन सभी को तख्तियां लगाकर शहर में जुलूस निकाला गया।

Mungeli police:  एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन मे थाना सिटी कोतवाली, थाना जरहागांव एवं सायबर सेल के द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर जिले मे अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, गांजा एवं अन्य नशे का तस्करी कर युवा पीढ़ी को नशे का लत लगाने वाले ऐसे तस्करों तथा ब्रिकी करने वाले लोगो की सूची तैयार कर इन्हे पकड़ा गया।

Mungeli police: पकडे गए आरोपियों में थाना मुंगेली क्षेत्रान्तर्गत 1. जाकिर खान पिता जब्बार खान निवासी दाउपारा चौक मुंगेली 2. सोनू डांडे उर्फ छोटे सोनू पिता स्व. किशोर मेहर डाण्डे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड 17 केशवपुर मुंगेली 3. अनिल कुमार खरसायन उर्फ बड़े सोनू पिता जनक राम मेहर उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड 17 केशवपुर मुंगेली 4. विष्णु वैष्णव उर्फ शिव बाबा पिता बृजभूषण वैष्णव उम्र 58 वर्ष निवासी खर्रीपारा मुंगेली व थाना जरहागांव क्षेत्रान्तर्गत 6. किशोर ध्रुव पिता स्व.राजेन्द्र प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी झझपुरी खुर्द जरहागांव 7. अमित साहू पिता बाबुराम उम्र 38 वर्ष निवासी झझपुरी खुर्द जरहागांव से पूछताछ किया गया, ये सभी पृथक-पृथक नशा ब्राउन शुगर, नाइट्रा, गांजा, सिगरेट, बीड़ी, शराब का सेवन तथा बाहर राज्यों से ब्राउन शुगर को लाकर युवाओं को बेचते है।

Mungeli police: पुलिस ने इन नशा तस्करों की गिरफ्तारी कर शहर मे जुलूस निकालकर तस्करों तथा ब्रिकी करने वालों को ‘‘हम है नशा के सौदागर, हमसे बचिये और अपने बच्चों को भी बचाईये’’ का नारा लगवाते हुये पूरे शहर मे पैदल घुमाया गया, इनके गले में भी इसी स्लोगन की तख्ती लटकी हुई थी। ऐसा करके युवा पीढ़ी को जागरूक किया गया और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत जेल दाखिल किया गया।

Previous articleShare Market: जीएसटी सुधारों के ऐलान के बाद बाजार बूम, सेंसेक्स 1,021 अंक चढ़ा
Next articleCG Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह 11 बजे,  तीन मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here