रायपुर। Municipal body elections: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव  जनवरी में हो सकते  हैं।  निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ हैं। हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव चिन्हों को अपडेट किया गया है। अब मेयर, नगर पालिकाध्यक्ष और वार्ड के चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चिन्ह निर्धारित कर दिए गए हैं।

Municipal body elections:  चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अब कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, अंगूठी, सेव, बाल्टी, और कुंआ जैसे चिन्ह मिलेंगे। वहीं, पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को सिलाई मशीन, गुब्बारा, बिस्किट, फूल गोभी और डिश एंटीना जैसे प्रतीक चिन्हों पर चुनाव लड़ना होगा। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव दलीय आधार पर होते हैं। कांग्रेस, भाजपा जैसे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय दलों को उनके तय प्रतीक चिन्ह मिलेंगे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए अलग प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे, जो मान्यता प्राप्त दलों से अलग होंगे।

ये होंगे चुनाव चिन्ह

Municipal body elections:  राज्य निर्वाचन आयोग ने मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के पार्षदों के लिए चुनाव चिन्ह दो श्रेणियों में बांटे हैं। पहली श्रेणी में स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कूकर, टाई, बेंच, अंगूठी, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, डीजल पंप, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुंआ, ऑटो रिक्शा, फूलों की टोकरी, एयर कंडीशनर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी आदि शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में सिलाई मशीन, ब्लैकबोर्ड, टेलीफोन, लैटर बॉक्स, अलमारी, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पंप, नारियल फार्म, चारपाई, कोट, कटहल, बिस्किट, कैमरा, फूल गोभी, डिश एंटीना, बिजली का खंभा, गैस चूल्हा, हाथगाड़ी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल बैग, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, हेलमेट, कंप्यूटर, मिक्सी, रूम कूलर, टीवी रिमोट और टेलीविजन शामिल हैं।

Previous articleIAS Subodh Kumar Singh: केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सुबोध कुमार सिंह मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रमुख सचिव बनाए गए 
Next articleReserve Bank of India: नए साल से किसानों को बिना जमानत 2 लाख रुपये तक का बैंक लोन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here