सूरजपुर। Municipal elections: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में नगर पालिका परिषद सूरजपुर में अध्यक्ष व पार्षद पद के अभ्यर्थियों और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए ईवीएम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अभ्यर्थियों और मीडिया कर्मियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स-ऑन अनुभव प्रदान किया गया।
Municipal elections: कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम मशीन के संचालन और मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ईवीएम मशीन का डेमो दिखाकर यह समझाया गया कि किस प्रकार मतदान प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में 11 फरवरी को ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। मतदाता एक ही मशीन से अध्यक्ष और पार्षद दोनों पदों के लिए मतदान करेंगे।
Municipal elections: कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर पी.सी. सोनी ने ईवीएम के संचालन और मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन में पहले सफेद कागज पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिनमें मतदाता को अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन उसके सामने दिए गए बटन को दबाकर करना होगा। इस पर एक छोटी बीप की आवाज आएगी। इसके बाद पार्षद पद हेतु गुलाबी कागज पर उम्मीदवारों के नाम होंगे, जहां मतदाता को उसी प्रक्रिया से पार्षद पद के लिए मतदान करना होगा। दोनों वोट दर्ज होने पर एक लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी और अगला मतदाता मतदान प्रक्रिया शुरू कर सकेगा।
Municipal elections: उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पदों के लिए मतदान के बाद ही मतदान प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। इसके साथ ही, नोटा (नकारात्मक मतदान) का विकल्प भी मौजूद होगा। इस कार्यशाला में संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।