रायपुर। Municipal elections: नगरीय  निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया है। वहीं स्कूल और कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री सेनटरी पेड की सुविधा के साथ ही पत्रकारों को भी घोषणा पत्र में स्थान दिया है।


कांग्रेस घोषणा पत्र की खास बातें


Municipal elections:  तालाबों का संरक्षण व सौन्दर्यीकरण की विशेष पहल की जायेगी। घाटो एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाये जायेंगे।शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था । महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सी.सी. कैमरा लगाने की व्यवस्था । सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था । श्रद्धांजलि राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000 रू. से बढ़ाकर 5000 रू. किया जाएगा।निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।


Municipal elections: सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी। आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नही है वहां सुविधा दी जायेगी। मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जायेगी। प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी खोली जाएगी। नगरीय निकाय के द्वारा आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जायेगा। शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

Municipal elections: पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जायेगा एवं वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा।विकास कार्य में पारदर्शिता सामूहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिये गये अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा। कन्या विवाह के लिये सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लागू करेगें। शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा। सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा। समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण ।

Municipal elections: स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे। जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टीफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगी। युवाओं को रोजगार देने के लिये सभी निकाय क्षेत्रों में यूथ हब बनाया जायेगा।महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार देने विशेष पहल । सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे। कांग्रेस शासित सभी निकायों में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जायेगा। संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भुगतान करने पर विशेष छूट प्रदान की जायेगी। सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिये हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा। प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जायेगा। नगरों को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जायेगी।

Previous articleMahakumbh: प्रधानमंत्री  नरेंद्र  मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here