सूरजपुर । Municipal officers suspended: सूरजपुर नगर पालिका परिषद के दो तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीर आर्थिक अनियमितताओं और पद के दुरुपयोग के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।Municipal officers suspended: राज्य शासन ने बसंत बुनकर – तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद सूरजपुर (वर्तमान में निगम सचिव, नगर पालिक निगम अंबिकापुर) मुक्ता सिंह चौहान – तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद सूरजपुर (वर्तमान में प्रभारी सीएमओ, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अम्बिकापुर मुख्यालय में अटैच कर दिया है।Municipal officers suspended: यह कार्रवाई सूरजपुर में स्वावलंबन योजना के तहत हाईटेक बस स्टैंड परिसर में अवैध तरीके से दुकानों के निर्माण और आबंटन से जुड़ी है, जिसमें निर्माण एजेंसी को स्वीकृत राशि से अधिक भुगतान कर शासकीय कोष को नुकसान पहुंचाया गया।

Previous articleMaid caught stealing: कामवाली ने चुराए दो लाख के गहने- नकदी, खरीदने वाला सुनार भी पकड़ाया
Next articleACB Raid :  2 लाख की रिश्वत लेते PWD के EE को  ACB ने रंगे हाथ पकड़ा, ठेका देने ली थी रकम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here