बिलासपुर। Music education training: केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्राथमिक शिक्षक (संगीत) का 21 दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण सत्र आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुम्बई में संस्थान की निदेशक श्रीमती शाहिदा परवीन के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

इस सेवाकालीन प्रशिक्षण में देश के विभिन्न प्रांतों के केंद्रीय विद्यालयों के 29 संगीत शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की । प्रशिक्षण शिविर में भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त संगीत शिक्षा विषय पर अतिथि कलाकारों एवं वक्ताओं द्वारा चर्चा एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। ओम बोंगाने शीर्ष शिष्य, पदम भूषण उस्ताद राशिद खान ने शास्त्रीय गायन की सूक्ष्म प्रस्तुति दी। लोकशाहीर दत्ताराम म्हात्रे ने महाराष्ट्र के लोकगीत एवं लोक कलाओं का सूक्ष्म परिचय कराया।
Music education training: हरीश दलवी ने मैन्डोलिन, कौस्तुभ देशपांडे ने पाश्चात्य संगीत, और पेशे से केईएम अस्पताल में चिकित्सक एवं साइड रिदम वाद्यों में सिद्धहस्त डॉ.किशोर कुशाले ने 50 विभिन्न वाद्यों के वादन के साथ प्रस्तुति एवं व्यख्यान दिया। सेवाकालीन प्रशिक्षण सत्र विद्यालय में छोटे बड़े सभी बच्चों को संगीत सिखाने वाले संगीत शिक्षकों के लिए बेहद लाभप्रद रहा। श्रीमती सरिता त्यागी द्वारा सिखाये कत्थक नृत्य के बेसिक स्टेप्स सीखने में सीनियर संगीत शिक्षक भी पीछे नही रहे !

संगीत के अलावा POCSO ACT – Adv.Aileen Marques, Communication Skill – Mrs Alka Bansal ,Work life balance and mental health – Dr.Pooja Birwatkar ने उपयोगी जानकारी दी।
राजभाषा और सेवा नियम – एस के सिंघल , प्राइमरी कक्षाओं के लिए पर्यावरण शास्त्र संगीत के साथ – सुश्री करबी मंडल तथा विभिन्न क्षेत्रों से आये अतिथि व्यख्याताओं ने प्रशिक्षण को बहुआयामी और सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Music education training: समापन समारोह में प्रशिक्षण सहयोगी डॉ राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती कविता जिंन्दे के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये सम्पूर्ण प्रशिक्षण का सचित्र सार दर्शाने वाली एक लघु पुस्तिका का विमोचन हुआ। प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाने के लिए बनी सभी समितियों एवं सदस्यों के प्रति अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया गया।
प्रशिक्षण में संस्थान के समस्त प्रशिक्षण सहायक शिक्षक, अन्य कर्मचारियों ने योगदान दिया। शिविर की समन्वयक श्रीमती सीमा मिश्रा एवं संसाधक श्रीमती ममनून फातमा एवं सचिन परदेशी थे।

