रायपुर। Nava Raipur by train: रायपुर-अभनपुर के बीच बिछाई गई नई रेल लाइन पर ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा और अब इसी माह से इस रूट पर मेमू ट्रेन चलने लगेगी। किराया 10 रूपए होगा। ट्रायल रन में ट्रेन 80 किलोमीटर की रफ्तार से चलाई गई।
Nava Raipur by train: ट्रायल ट्रेन रायपुर से निकलकर निर्धारित समय पर मंदिर हसौद से होते हुए उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन नया रायपुर, केंद्री स्टेशन से होकर अभनपुर पहुंची। पहली बार पटरियों पर ट्रेन को दौड़ते देखकर लोग खुश हो गए। 8 साल के लंबे इंतजार के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने ट्रेनों की आवाज सुनी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक अब यह रूट ट्रेन चलाने के लिए बिलकुल तैयार है। सफल ट्रायल होने के बाद अब इसी महीने रेलवे नियमित ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा।
1.10 घंटे का होगा सफर
Nava Raipur by train: रेलवे ने मेमू ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी है, जिसके मुताबिक रायपुर से अभनपुर का सफर ट्रेन में एक घंटा 10 मिनट का होगा। वहीं सीबीडी स्टेशन यानी नया रायपुर पहुंचने में केवल 37 मिनट लगेंगे। शहर से सिटी बस के जरिए नया रायपुर पहुंचने में 40 मिनट से अधिक का समय लगता है। ट्रेन से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा। किराया 10 रुपए होगा। पहले राज्योत्सव में ट्रेन का परिचालन शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन सीबीडी स्टेशन की जांच में कुछ कमियां नजर आईं थीं। अब इसे सुधारने के लिए रेलवे ने एनआरडीए को कहा है। सीबीडी स्टेशन एनआरडीए ने बनाया है। यात्री सुविधा से जुड़ी तकनीकी दिक्कतें दूर हो चुकी हैं।
रायपुर स्टेशन से सुबह 9 बजे
Nava Raipur by train: समय सारणी के अनुसार, ट्रेन रायपुर से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर 9:37 मिनट पर अभनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ बोगी होगी। ट्रेन रायपुर से छूटकर मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन नया रायपुर, केंद्री स्टेशन में ठहरने के बाद अभनपुर पहुंचेगी। इसके अलावा अभनपुर से रायपुर के लिए दिन की पहली ट्रेन सुबह 10:20 बजे मिलेगी, जो रायपुर 11: 45 को पहुंच जाएगी। इसके बाद रायपुर से अभनपुर के लिए दूसरी ट्रेन 16:20 को रहेगी। वहीं अभनपुर से अंतिम ट्रेन रायपुर के लिए 18:10 को मिलेगी। बीच के स्टेशनों में 3 से 2 मिनट का ही स्टॉपेज रेलवे ने दिया है।

