जगदलपुर। Naxal violence: छत्तीसगढ़ के केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिमड़ी में शुक्रवार रात तकरीबन 10:30 बजे शादी समारोह से लौट रहे एक युवक को मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

Naxal violence: जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने उक्त युवक को उसके घर के सामने ही घेर कर गोली मार दी ।  देर रात उपचार के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

Naxal violence: इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। केशकाल अनुभाग में लंबे समय  बाद इस तरह की नक्सल गतिविधि हुई है, ऐसे में अब पुलिस भी अलर्ट मोड में है। सुरक्षा बलों को सर्चिंग में लगाया गया है।

Previous articleRamoji Rao passed away: ईटीवी नेटवर्क और रामोजी फ़िल्म सिटी के प्रमुख रामोजी राव नहीं रहे
Next articleMonsoon break in Chhattisgarh: समय से पहले छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून, अगले  पांच  दिनों तक पड़ेंगी बौछारें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here