बीजापुर: Naxal  violence: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और भाजपा नेता की हत्या कर दी। नक्सलियों ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला किया । हत्या के बाद लाश को भूरीपानी और कोकमेंटा के बीच फेंककर भाग निकले। बीजापुर में हफ्तेभर के भीतर भाजपा नेता के हत्या की यह दूसरी वारदात है।

Naxal  violence: कैलाश नाग जांगला के निवासी थे। भाजपा में व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि नक्सली घटना हुई है। मृतक भाजपा का कार्यकर्ता है। घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी और भाग निकले। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की घेराबंदी का अभियान शुरू किया है।

Naxal  violence: पिछले हफ्ते ही जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर तोयनार थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जनपद सदस्य व भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरूपति कटला हत्या कर दी थी। तिरूपति कटला शुक्रवार को तोयनार गांव में शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। रात करीब नौ बजे समारोह स्थल से बाहर निकलते ही नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के चार लोग ग्रामीण वेशभूषा में आए और चाकू से गर्दन और सीने पर वार कर वहां से भाग गए। 

Previous articleMAHTARI VANDAN YOJANA: महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना के 1000 रूपए ट्रांसफर करने की तारीख टली
Next articleASP TRANSFER: छत्तीसगढ़ में 76 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों ASP के हुए तबादले, देखें आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here