बीजापुर।  Naxal violence :  बस्तर में नक्सलियों ने पूर्व  संरपंच  की गोली मारकर हत्या कर दी , जिससे इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। नक्सलियों  के लगातार आत्मसमर्पण करने की खबरों  के बीच नक्सली हिंसा की यह खबर आई है। नक्सलियों ने दिनदहाड़े एक पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव की है।

Naxal violence:  ग्रामीणों के मुताबिक नक्सलियों ने गांव के खेत में मौजूद लोगों के बीच पहुंचकर पूर्व सरपंच भीमा मड़कम को गोली मार दी। गोली लगते ही भीमा मड़कम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। हत्या की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि भीमा मडकम कल ही दंतेवाड़ा के बचेली से अपने गांव लौटा था। इससे पहले भी उस पर नक्सली हमला हो चुका था, लेकिन तब वह बच गया था।

Previous articleIndia vs NZ 1st T20I:  भारत-न्यूजीलैंड के बीच  टी20  सीरीज के पहले मुकाबले के लिए नागपुर तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here