दंतेवाड़ा। Naxlite encounter: कल जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए। ऑपरेशन जलशक्ति” के तहत जिला दंतेवाड़ा DRG, नारायणपुर DRG, बस्तर DRG एवं बस्तर फाइटर तथा एसटीएफ़ की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर भेजी गई थी।
Naxlite encounter: करीब 72 घंटे चली इस मुठभेड़ में मौके से 8 वर्दीधारी माओवादियों के शव के साथ 1 नग 303, 1 नग 315 बंदूक, 2 नग 12 बोर बंदूक,4 SBML,भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाइयां ,माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य एवम अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।
Naxlite encounter: इस मुठभेड़ में कई माओवादी घायल भी हुए हैं जिन्हे उनके साथी माओवादी घने जंगल और पहाड़ों का फायदा उठाकर ले गए। पुलिस टीम की वापसी के दौरान सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से माओवादियों ने 15 किलो का IED प्लांट किया था, जिसे सुरक्षा बलो द्वारा सुरक्षित रूप से मौके पर नष्ट किया गया।
Naxlite encounter: सुरक्षाबलों की घेराबंदी में स्वयं को फंसता देखकर बचने के लिए माओवादियो ने वर्दी बदलकर सिविल कपड़े पहन लिए। घेराबंदी के समय कुछ संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है।

