न्यूयॉर्क/हुबली। Neha love jihad: कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस नेता निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा की हत्या का मामला अमेरिका तक पहुंच गया है। नेहा के लिए न्याय की गुहार अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने लगाई है। जस्टिस फॉर नेहा, स्टॉप लव जिहाद और सेव हिंदू गर्ल जैसे पोस्टर्स के साथ प्रवासी भारतीयों ने प्रदर्शन किया। साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर में नेहा की फोटो प्रदर्शित की गई, जिसमें सेव हिंदू डॉट कॉम लिखा था।

Neha love jihad: इससे पहले नेहा हत्याकांड के विरोध में और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग करते हुए न्यू जर्सी और दुनिया के अन्य हिस्सों में जस्टिस फॉर नेहा हिरेमथ रैली का आयोजन किया गया। रविवार, 28 अप्रैल को दोपहर 2 बजे न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य लव जिहाद के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। जबरन धर्मांतरण, बलात्कार और हिंदू महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ तमाम लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई है।

18 अप्रैल को कॉलेज कैंपस में नेहा की हत्या

Neha love jihad: कर्नाटक के हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में 18 अप्रैल को 23 साल की नेहा हिरेमथ की चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। नेहा एमसीए फर्स्ट इयर की स्टूडेंट थी। उसी कॉलेज के ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज खोंडुनाईक ने नेहा के गले, पेट समेत शरीर पर चाकू से 7 वार किए थे। हमले में फैयाज को भी चोटें आई थीं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नेहा को मृत घोषित कर दिया गया। नेहा के पिता और कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ ने दावा किया था कि उनकी बेटी की हत्या लव जिहाद में की गई है। उन्होंने दावा किया आरोपी ने उनकी बेटी को फंसाने की योजना बनाई थी। वह धमकी दे रहा था। हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लव जिहाद के दावों को खारिज कर दिया था। पुलिस ने बताया कि नेहा और फैयाज एक दूसरे को जानते थे। दोनों बीसीए में क्लासमेट थे। नेहा ने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया था, जिसके कारण फैजाज ने घटना को अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Previous articleCG Liquor Scam : शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को  राहत नहीं, कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड
Next articleMovement for save HASDEV: ‘हसदेव बचाओ आंदोलन’ के संयोजक आलोक शुक्ला को ग्रीन नोबल अवार्ड, आंदोलन से जुड़े लोगों में खुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here