रायपुर । New Cyber Fraudsters : छत्तीसगढ़ पुलिस ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर हो रही साइबर ठगी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें ठग सरकारी एजेंसी बनकर लोगों से OTP और बैंकिंग जानकारी मांग रहे हैं। फर्जी BLO बनकर दस्तावेजों और मोबाइल नंबर अपडेट करने के नाम पर जानकारी मांगी जा रही है। ठगी के इस नए तरीके को लेकर रायपुर पुलिस ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
New Cyber Fraudsters : ठग SIR के नाम पर फर्जी BLO बनकर लोगों को कॉल करते हैं और पीड़ित को दस्तावेज या मोबाइल नंबर SIR फॉर्म में अपडेट नहीं होने की बात कहते हैं। प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर वे OTP और निजी जानकारी ले लेते हैं। ठग ‘SIR’ के नाम की फर्जी APK फाइल या लिंक भेजते हैं और लिंक के जरिए इस एप को इंस्टाल करने के लिए कहते हैं। यह ऐप पूरी तरह स्पाइवेयर होता है, जो मोबाइल का नियंत्रण अपराधियों तक पहुंचा देता है। इसके इंस्टाल होते ही वे OTP पढ़ सकते हैं, स्क्रीन रिकार्डिंग देख सकते हैं और बैंकिंग ऐप्स तक भी पहुंच बना सकते हैं।
New Cyber Fraudsters : दुसरे राज्यों में भी SIR के नाम पर ठगी का मामला सामने आए है। जहां ठगों ने सरकारी संस्थानों जैसे नाम और लोगो का दुरुपयोग किया। फर्जी ऐप, लिंक और कालर आइडी पर सरकारी विभागों जैसे प्रतीक, चिन्ह और नाम का उपयोग किया जा रहा है, ताकि व्यक्ति को लगे कि यह असली सरकारी वेरिफिकेशन है। अधिकारी मानते हैं कि सरकारी लोगों का यह दुरुपयोग लोगों को भ्रमित कर रहा है और साइबर ठगी की घटनाओं को बढ़ा रहा है।









