बिलासपुर। Newborn got love in cims : छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर से एक मार्मिक घटना सामने आई है। यहां जन्म के कुछ ही दिनों बाद माता-पिता ने अपने नवजात शिशु को अस्पताल में ही छोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने जिम्मेदारी निभाते हुए संपूर्ण देखभाल की। अब यह मासूम चाइल्ड लाइन बिलासपुर को सौंप दिया गया है, ताकि उसका भविष्य सुरक्षित हो सके।

Newborn got love in cims:  15 अगस्त 2025 को सिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में कविता (20 वर्ष) पत्नी ओमप्रकाश, निवासी भरनी परसदा सकरी को प्रसव हेतु भर्ती किया गया। उसी दिन उसने एक पुत्र को जन्म दिया। अगले ही दिन, 16 अगस्त को प्रसूता को छुट्टी दे दी गई। परिजन 24 अगस्त तक शिशु को देखने आते रहे, लेकिन 25 अगस्त से अचानक अस्पताल आना बंद कर दिया। जब अस्पताल प्रबंधन ने संपर्क करने का प्रयास किया तो दिए गए मोबाइल नंबर भी गलत पाए गए।

Newborn got love in cims:  शिशु को उसके हाल पर छोड़ देने के बाद उसे सिम्स के शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया। NICU वार्ड में विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश नाहरेल, डॉ. समीर कुमार जैन, डॉ. सलीम खलखो, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. जायकिशोर तथा नर्सिंग स्टाफ विभा श्रीवास, सरोजिनी, कमलेश, मीरा देवांगन और आया भावना सिदार, पुष्पा ने मिलकर दिन-रात उसकी देखभाल की।

Newborn got love in cims:  संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के आदेश पर 11 सितम्बर 2025 से शिशु के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की गई। शनिवार को औपचारिक रूप से उसे चाइल्ड लाइन बिलासपुर को सौंप दिया गया। इस मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, सुपरवाइजर आस्था सिंह और चंद्रप्रकाश श्रीवास, तथा समाजिक कार्यकर्ता विकास साहू (सेवा भारती मातृछाया, बिलासपुर) उपस्थित रहे।

Previous articleNepal violence: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर FIR दर्ज, अभी आर्मी की सुरक्षा में
Next articleBilaspur police: बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे के सौदागर की 1.20 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here