दुर्ग। No love marriage, arranged marriage is the essence of life: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा 26 मई से  शिव महापुराण कथा सुना रहे हैं। कथा में छत्तीसगढ़,  मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड से भी लोग पहुंच रहे हैं। इसी दौरान शुक्रवार को कथा के दौरान पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बेटियां लव मैरिज के चक्कर में ना पड़ें। आप स्कूल जाएंगी, कॉलेज जाएंगी, ट्यूशन जाएंगी, वहां आपको 100 तरह के लड़के मिलेंगे, लेकिन इनके साथ आप 100 साल की जिंदगी नहीं जी सकतीं। वही जो आपके पापा ढूंढकर लाएंगे उसके साथ जिंदगी 100 साल तक सही से जी सकती हैं।

No love marriage, arranged marriage is the essence of life: पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लड़कियों को अरेंज मैरिज करनी चाहिए। परिजन जो रिश्ते लेकर आते हैं, उन पर ध्यान दें, लव मैरिज की कोई गारंटी नहीं है। पं. प्रदीप मिश्रा ने बुजुर्गो को नसीहत देते हुए कहा कि जब बुजुर्ग फ्री हो जाते हैं तो वे गांव में पेड़ के नीचे बैठकर ताशपत्ती खेलते रहते हैं। इससे उनकी जिंदगी पूरी होने वाली नहीं है। जिस दिन उन्होंने समय की कीमत जान ली उसी दिन से उनका भी श्रेष्ठ समय शुरू हो जाएगा।

 

Previous articleChetna Path Padayatra Thousand Steps with Us: एसपी रजनेश सिंह के साथ चेतना पथ पदयात्रा “हजार कदम हमारे साथ” का आज शाम 6 बजे शुभारंभ
Next articleSad news from the election field: छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान से दुखद खबर, राजनांदगांव लोकसभा सीट के प्रत्याशी की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here