बिलासपुर । केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में 26 जून को नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। सुबह प्रार्थना सभा में नशा मुक्ति पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। राशि एवं निहारिका ने अपने संभाषण में नशा मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य एवं उद्देश्य को समझाते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। तत्पश्चात विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक संतोष लाल के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली।
इस अवसर पर विद्यालय में संभाषण, निबंध लेखन,चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली। यह रैली विद्यालय से होते हुए बुधवारी बाजार एवं रेलवे स्टेशन तक नशा मुक्ति का संदेश देते हुए निकली।

विद्यार्थियों के नारे गूंजते रहे
“हम सबका यही संदेश-नशा मुक्त हो भारत देश व “नशे से नाता तोड़ो- ज़िंदगी से नाता जोड़ो’ की प्रतिध्वनि से आकर्षित व प्रेरित होकर सैकड़ों लोग एकत्रित होने लगे।
इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक- ‘नशा नाश करता है’-को एन राजगोपाल,साईं, काव्या एवं साथियों ने भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया। इसे देखकर लोगों ने नशा मुक्ति हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
यह रैली अत्यंत लुभावनी थी एवं लोगों के मन में नशा मुक्ति का भाव जगाने वाली थी।
बारिश की हल्की फुहार के मध्य विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय के शिक्षक उनका मार्गदर्शन कर रहे थे। साथ ही इस रैली को तोरवा पुलिस का मार्गदर्शन मिल रहा था। थाना प्रभारी श्री तिर्की एवं उनकी टीम साथ चल रही थी। विदित हो कि बिलासपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति पर ‘निजात ‘ मिशन चलाया जा रहा है, जिसे व्यापक एवं अप्रत्याशित जन समर्थन मिला हुआ है।
इस जुलूस का विद्यालय के शिक्षक सुनील पाण्डेय, संतोष लाल,खलिक अहमद, लक्ष्मण कौशिक एवं किरण राठौर ने निर्देशन किया। हर्ष, कमल, हर्षिता आदि विद्यार्थियों ने अपनी बुलंद आवाज़ एवं जयघोष से सबको नशा मुक्ति का संदेश दिया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने नशा मुक्ति दिवस को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस आयोजन की सफलता केलिए बधाई दी। उन्होंने सबसे आह्वान किया कि इसे जन आंदोलन बनाते हुए देश एवं समाज को पूर्ण रूप से नशे से मुक्त करने की पहल करें। नशा मुक्ति आज के समय की आवश्यकता है। डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय की वेकलेट प्रोफाइल मे इनका संकलन भी किया है।

