रायपुर। Nude Party controversy: राजधानी में ‘न्यूड पार्टी’ आयोजित करने की तैयारी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पार्टी SS फॉर्म्स हाउस में आयोजित होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल होने से पुलिस को जानकारी मिल गई और पुलिस ने छापा मारकर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
Nude Party controversy: सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपियों में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता संतोष गुप्ता भी शामिल है जो एसएस फार्म्स हाउस का मालिक भी है। इसके अलावा आयोजक संतोष जेवानी, अजय महापात्रा, सोशल मीडिया प्रमोटर अवनीश गंगवानी, डिजिटल प्रमोटर जेम्स बैक, दीपक सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
Nude Party controversy: पार्टी को सोशल मीडिया पर खुलेआम प्रमोट किया जा रहा था, जिसमें “न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी” जैसी आपत्तिजनक गतिविधियों का प्रचार किया गया था। मामला सामने आते ही तेलीबांधा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों पर आईटी एक्ट, अश्लीलता फैलाने, सार्वजनिक मर्यादा भंग करने समेत कई अन्य गंभीर धाराओं ते तहत FIR दर्ज कर ली है।

