fourthline national desk। offensive messages on vehicles: वाहनों पर अक्सर लोग मनमाने ढंग से पेंटिंग या पोस्टर लगा लेते हैं, जिनमें कई बार उन पर आपत्तिजनक संदेश भी होते हैं। कोलकाता पुलिस ने ऐसे अश्लील और आपत्तिजनक पोस्टरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अब कोलकाता पुलिस इन मामलों में मानहानि का मुकदमा दर्ज करेगी।
offensive messages on vehicles: सूत्रों के अनुसार, अगर किसी पोस्टर या संदेश से किसी जाति, समुदाय, या स्त्री-पुरुष की भावनाओं को ठेस पहुंचती है, तो वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को हाल ही में ट्रकों के पीछे महिला विरोधी संदेश मिले, जैसे “सांप पर यकीन किया जा सकता है पर महिला पर नहीं।” पुलिस ने ड्राइवर को इसे कवर करने का आदेश दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, लालबाजार के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत मोटर वाहनों से की जा रही है, लेकिन कानून सबके लिए समान है।
offensive messages on vehicles: सोशल मीडिया पर कोलकाता पुलिस के इस फैसले की लोगों ने सराहना की है, जबकि कुछ ने सवाल उठाए हैं। कुछ यूजर्स ने पूछा कि अगर किसी की टी-शर्ट पर ऐसा संदेश लिखा हो तो क्या कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जवाब दिया कि इस मामले में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
offensive messages on vehicles: पुलिस का कहना है कि ऐसे संदेश लिखना बीएनएस की 356 (आई) के तहत आता है और इसके लिए तुरंत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस ने बताया कि जिस वाहन के खिलाफ आपत्ति जताई गई थी, उसके मालिक ने समझदारी दिखाई और तुरंत वह स्टीकर हटा दिया।

