बिलासपुर । बिलासपुर – रायपुर नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक के कारण शहर के एक व्यापारी की जान चली गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिनका उपचार अपोलो अस्पताल में चल रहा है। इस नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
स्थानीय जुनी लाइन निवासी हाई कोर्ट एडवोकेट आशीष शुक्ला अपने दो साथियों कतिया पारा निवासी खोवा व्यवसाय शिव कुमार गुप्ता उर्फ तब्बू हर गोड़पारा निवासी ज्ञानेंद्र उरमालिया के साथ रायपुर से लौट रहे थे कि उनकी अर्टिका कार सर गांव के पास नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
यह हादसा तड़के करीब 4:00 बजे हुआ और तीनों 1 घंटे तक घायल अवस्था में कार में ही पड़े रहे। इसी दौरान रायपुर से लौट रहे एक व्यक्ति ने कार पहचान कर इनकी सुध ली, तब तक शिवकुमार की मौत हो चुकी थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और कार में घायल मिले एडवोकेट आशीष और उनके साथी ज्ञानेंद्र को तत्काल सरगांव के अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें अपोलो बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। हाल ही में भोजपुरी टोल प्लाजा के पास खड़े एक ट्रक से बस की टक्कर हो गई थी, जिससे कई यात्री घायल हो गए थे। नेशनल हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए जहां-तहां ट्रकों के खड़ा करने पर कड़ाई से रोक लगाने की आवश्यकता है।

