नई दिल्ली। Online betting :   ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत कई फिल्मी हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं।

Online betting :  ED ने 1xBet केस में नए प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी करते हुए जिन लोगों की संपत्तियां अटैच की हैं, उनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, अभिनेता सोनू सूद, पूर्व सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा शामिल हैं। एजेंसी के अनुसार, युवराज सिंह की करीब 2.5 करोड़ रुपये, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये, उर्वशी रौतेला से जुड़ी 2.02 करोड़ रुपये, सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, अंकुश हाजरा की 47.20 लाख रुपये और नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की गई हैं।

Online betting :  ED का कहना है कि यह जांच कथित अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी है, जिन पर निवेशकों से ठगी और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। जांच एजेंसी यह भी खंगाल रही है कि प्रचार और प्रमोशन के जरिए इन हस्तियों को कितनी रकम का भुगतान किया गया और उसका स्रोत क्या था।

Online betting :  आज की कार्रवाई में ईडी ने कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। इससे पहले इसी मामले में शिखर धवन से जुड़ी 4.55 करोड़ रुपये और सुरेश रैना से संबंधित 6.64 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। इसके साथ ही 1xBet मामले में अब तक अटैच की गई संपत्तियों का कुल आंकड़ा 19.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Previous articleCG News : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में डिजिटल हाजिरी लागू, शिक्षकों-छात्रों की उपस्थिति अब ऑनलाइन होगी दर्ज
Next articleU19 Asia Cup 2025: भारत ने अडर-19 एशिया कप के फाइनल में, अब पाकिस्तान से  खिताबी भिड़ंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here