बिलासपुर। Online froud: “टेलीग्राम डाउनलोड कर लीजिए, इससे आपको फायदा होगा”—यह सुनने में साधारण सलाह लग सकती है, लेकिन इसी लालच में बिलासपुर के एक युवक को 19 लाख 38 हजार 731 रुपये का चूना लग गया। ऑनलाइन जॉब और मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर एक युवती ने युवक को अपने जाल में फंसाया और लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Online froud: बिलासपुर के शुभम विहार निवासी उत्तम सिंह श्रोवाणी (45) के मोबाइल पर 23 फरवरी को एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली ने खुद को पार्वती बताया, जो मुंबई में रहती है और मूल रूप से कोच्चि (केरल) की है। उसने दावा किया कि वह अमेरिका की रियल एस्टेट कंपनी “रेडफाइन” से जुड़ी है, जो भारत में “रेंट डॉट कॉम” के जरिए कारोबार करती है। पार्वती ने उत्तम को घर बैठे ऑनलाइन काम का ऑफर दिया—हर दिन 75 किराए के मकानों की समीक्षा कर 10 हजार रुपये निवेश पर 3 हजार रुपये रोजाना मुनाफा कमाने का लालच।

Online froud: उत्तम ने 7 मार्च से 9 मार्च के बीच  चार किश्तों में 51 हजार 241 रुपये जमा किए। कंपनी ने उसी दिन तीन किश्तों में 70 हजार 817 रुपये लौटाकर भरोसा जीता। फिर 10 अक्टूबर को कंपनी की “एनिवर्सरी” का हवाला देकर न्यूनतम 1 लाख रुपये जमा करने को कहा गया। ज्यादा मुनाफे का लालच देकर उत्तम ने यह राशि जमा कर दी। इसके बाद “चैप्टर लीज कूपन” के नाम पर 2 लाख 25 हजार 59 रुपये और फिर 4 लाख 53 हजार 224 रुपये जमा करवाए गए। हर बार मुनाफा 7 गुना से 30 गुना तक करने का झांसा दिया गया। आखिर में 11 लाख 60 हजार 448 रुपये और जमा करने का दबाव बनाया गया, तब जाकर उत्तम को ठगी का अहसास हुआ।

Online froud: उत्तम ने टेलीग्राम, व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए अपनी जमा राशि वापस मांगने की कोशिश की। उन्होंने मुनाफा न लेने की गुहार भी लगाई, लेकिन कस्टमर सपोर्ट शिवा प्रकाश, एजेंट पार्वती और अन्य टेलीग्राम एडमिन ने उनकी एक न सुनी। आखिरकार, उत्तम ने सिविल लाइन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जहां धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Previous articleProperty Management Company Survey: भारत के 22 प्रतिशत अरबपति छोड़ना  चाहते हैं देश, वहां सुविधाएं ज्यादा, जीवन स्तर ऊंचा
Next articleGovernor Ramen Deka in Surajpur:  राज्यपाल रमेन डेका का जल संरक्षण, जैविक खेती और बाल विवाह उन्मूलन पर जोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here