बेंगलुरु। Online gaming: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक कांग्रेस के विधायक को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान में 30 जगहों पर केसी वीरेंद्र की संपत्तियों और आवासों पर छापेमारी भी की और करोड़ों की रकम के साथ-साथ ज्वेलरी भी जब्त की। विधायक पर कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें चलाने का आरोप है।

Online gaming: ईडी की बेंगलुरु टीम ने शुक्रवार को चित्रदुर्ग शहर के विधायक केसी वीरेंद्र और अन्य के खिलाफ 30 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें चित्रदुर्ग जिले में छह, बेंगलुरु में 10, जोधपुर में तीन, हुबली में एक, मुंबई में दो और गोवा में आठ परिसर शामिल हैं। गोवा के ठिकानों में पांच कैसीनो शामिल थे – पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो। अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक मामले में ये तलाशी ली गईं।

Online gaming: ईडी के अनुसार आरोपी किंग567, राजा567, पपीज003 और रत्ना गेमिंग जैसे नामों से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स चला रहा था। इसके अलावा, आरोपी का भाई, केसी थिप्पेस्वामी दुबई से तीन व्यावसायिक संस्थाओं – डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज का संचालन कर रहा है, जो केसी वीरेंद्र की कॉल सेंटर सर्विस और गेमिंग संचालन से जुड़ी हैं। विधायक के घर पर पड़ी रेड के दौरान 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें लगभग एक करोड़ विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी का सामान और चार वाहन बरामद हुए हैं। बता दें कि ईडी का ये एक्शन संसद से ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के कुछ दिन बाद लिया गया है।

Previous articleCG Liquor Scam : चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर, 6 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
Next articleCG Weather Update : सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here