नई दिल्ली। Operation Sindoor: भारतीय सेना की ओर से “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। नतीजतन, पाकिस्तान ने अपने पूरे हवाई क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है।
Operation Sindoor: यह फैसला भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ PoK और पाकिस्तान के भीतर नौ ठिकानों पर की गई सफल एयर स्ट्राइक के बाद लिया गया। पाकिस्तान की नागरिक उड्डयन अथॉरिटी और सुरक्षा एजेंसियां अब हाई अलर्ट पर हैं और एयरस्पेस को पूरी तरह वीरान कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर सिर्फ इन दोनों देशों तक सीमित नहीं रहा। दुनिया की प्रमुख एयरलाइनों ने पाकिस्तान के ऊपर से उड़ानें भरने से परहेज करना शुरू कर दिया है।
Operation Sindoor: एयर फ्रांस ने CNN को जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में बढ़े तनाव को देखते हुए उन्होंने अस्थायी रूप से पाकिस्तान के एयरस्पेस का उपयोग बंद कर दिया है। कंपनी ने कहा कि कुछ रूटों पर उड़ानों की दिशा बदली जा रही है और कुछ मामलों में उड़ानों की अवधि भी बढ़ेगी।
Operation Sindoor: ब्रिटिश एयरवेज, स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस, और एमिरेट्स की उड़ानें अब पाकिस्तान के ऊपर से न गुजरते हुए अरब सागर की ओर रुख कर रही हैं और फिर उत्तर की ओर दिल्ली व अन्य गंतव्यों की ओर मुड़ रही हैं।पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद होने का असर उसकी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। उड़ानों की आवाजाही से मिलने वाला राजस्व रुक गया है, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव और बढ़ गया है। पहले से ही आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह एक और बड़ा झटका है।

