• एसएसपी ने पुलिस टीमों को पुरस्कृत करने की घोषणा की
सूरजपुर। Operation Talash; जिले की पुलिस को ऑपरेशन तलाश के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जिले की विभिन्न पुलिस टीमों ने दिल्ली, गोवा, बिहार और राज्य के अन्य जिलों से 20 लापता महिला-पुरुषों को सकुशल खोजकर उनके परिजनों से मिलाया, जिससे उनके घरों में खुशी लौट आई। यह अभियान 1 जून से प्रारंभ किया गया था और महज आठ दिनों में यह उल्लेखनीय सफलता मिली है।
Operation Talash; डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत थाना सूरजपुर से 05, चंदौरा से 01, भटगांव से 04, बसदेई चौकी से 02, कुदरगढ़ से 01, खड़गवां से 01, रामानुजनगर से 02, करंजी चौकी से 01, झिलमिली थाना से 01, प्रतापपुर थाना से 01 और ओड़गी थाना से 01 लापता लोगों की सफल पतासाजी की गई। तकनीकी विश्लेषण और परिजनों से प्राप्त जानकारी के समन्वय से पुलिस ने इन गुमशुदा लोगों को दस्तयाब किया।एसएसपी श्री ठाकुर ने इस सफलता पर पुलिस टीमों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है, ताकि वे और भी अधिक उत्साह और ऊर्जा के साथ भविष्य में ऐसे अभियानों को अंजाम दें।
Operation Talash; गुमशुदगी के अलग-अलग मामलों में कई मानवीय पहलू भी सामने आए। जैसे एक महिला इंस्टाग्राम के माध्यम से एक व्यक्ति से मित्रता कर उससे मिलने चली गई थी, एक अन्य महिला बहकावे में आकर विवाह हेतु घर छोड़ चुकी थी, एक बालिका मानसिक रूप से अस्वस्थ होकर संभाग में इधर-उधर घूम रही थी, वहीं एक महिला परिजनों की डांट से नाराज होकर दूसरे प्रदेश चली गई थी।
Operation Talash; सूरजपुर पुलिस ने इन सभी मामलों में अत्यंत गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया, जिससे न सिर्फ गुमशुदा लोगों की वापसी संभव हो सकी, बल्कि कई टूटते परिवारों को भी पुनः जोड़ने का काम किया गया। ऑपरेशन तलाश की यह सफलता पुलिस की तकनीकी दक्षता, संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आई है।

