रायपुर। Paddy Purchase: छत्तीसगढ़ में इस साल भी धान खरीदी की शुरुआत 15 नवंबर से होगी। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने मांग की थी कि यह प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू की जाए, जिस पर  राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने स्पष्ट किया कि इस तारीख पर खरीदी करना संभव नहीं है। 

Paddy Purchase: राजस्व  मंत्री ने कहा कि राज्य में धान कटाई नवंबर में ही शुरू होती है, धान कटने के बाद कुछ  समय गीला रहता है, जिसे खरीदी केंद्रों तक ले जाना कठिन होता है। इस कारण सरकार ने 15 नवंबर से धान खरीदी का निर्णय लिया है, जब तक धान पूरी तरह से सूखकर तैयार हो जाएगा।

Paddy Purchase: इसके पहले मंत्री टंक राम वर्मा रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित ‘आओ बनाए स्वस्थ छत्तीसगढ़’ स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए। शिविर के दौरान निःशुल्क ईसीजी इको अन्य संबंधित जांच की जाएगी। इसके अलावा शिविर में हार्ट, कैंसर एवं दांतों की मुफ्त जांच होगी। शिविर के दौरान मंत्री टंक राम वर्मा ने गाना भी गाया।

Previous articleKORBA CRIME: सौतेले पिता ने 4 साल के बेटे को पटककर मार डाला, उसकी  मां से किया था प्रेम विवाह
Next article4th tiger reserves in cg: गुरूघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित, देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here