मुंबई। Palash Muchhal-Smriti Mandhana Tattoo: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस जीत ने न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को गर्व से भर दिया बल्कि टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के चाहने वालों के लिए भी यह पल बेहद खास रहा। खासकर उनके बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर- कम्पोजर पलाश मुच्छल के लिए, जिन्होंने इस जीत को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया।
Palash Muchhal-Smriti Mandhana Tattoo: पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना के साथ अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में स्मृति वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथ में थामे नजर आ रही हैं, जबकि पलाश उनके साथ मुस्कुराते हुए खड़े हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं अभी भी सपना देख रहा हूं।” दूसरी तस्वीर में पलाश के हाथ में ट्रॉफी है और स्मृति खुले बाहों में मुस्कान बिखेर रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी।”
Palash Muchhal-Smriti Mandhana Tattoo: हालांकि, फैंस की नजरें पलाश के हाथ पर बने एक खास टैटू पर टिक गईं। दरअसल, उन्होंने अपने हाथ पर “SM18” टैटू बनवाया है, जिसमें ‘SM’ का मतलब स्मृति मंधाना और ‘18’ उनकी जन्मतिथि को दर्शाता है। यह टैटू उनके प्यार और गर्व दोनों का प्रतीक बन गया है। फैंस इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Palash Muchhal-Smriti Mandhana Tattoo: जानकारी के मुताबिक, स्मृति और पलाश साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जुलाई 2024 में दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। तब से दोनों कई बार एक-दूसरे के साथ पब्लिक अपीयरेंस देते नजर आ चुके हैं।
Palash Muchhal-Smriti Mandhana Tattoo: वहीं, स्मृति की होने वाली ननद और मशहूर गायिका पलक मुच्छल ने भी टीम इंडिया की जीत और स्मृति के प्रदर्शन पर खुशी जताई। पलक ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे स्मृति को गले लगाती और भावुक होती दिखीं। पलक ने लिखा, “क्या यादगार दिन था! मेरी आंखों के सामने इतिहास बनते देखा। हमारी इंडियन वूमन टीम ने सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, करोड़ों दिल भी जीत लिए। स्मृति, तुम्हारे हौसले और मेहनत पर गर्व है।”










