•अजय गुप्ता, सूरजपुर। Panchayat elections:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में मतदान शांतिपूर्ण रूप से जारी है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन ओड़गी ब्लॉक के भकुरा गांव स्थित दूधोपारा मतदान केंद्र 101 में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।। इसका पता चलने पर अधिकारी गांव पहुंचे और किसी तरह उन्हें  मतदान के लिए राजी किया।


Panchayat elections:  ग्रामीणों का कहना था कि गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। न सड़क, न बिजली, न पानी। प्रशासन की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने मतदान  नहीं करने का निर्णय ले लिया था। उनका कहना था कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा,वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे। सूचना मिलते ही एआरओ व जनपद पंचायत सीईओ नृपेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद एसडीएम सागर सिंह ने गांव की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। बाद में दोनों अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण मान गए।

Panchayat elections:  करीब डेढ़ घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। भकुरा गांव वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिससे यहां विकास कार्यों में कई प्रकार की प्रशासनिक और कानूनी अड़चनें आती हैं। विकास कार्यों के लिए अनुमति लेने में लंबा समय लग जाता है, जिससे गांव में समस्याएं बरकरार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से वे बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, लेकिन हर चुनाव में उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है।हालांकि अधिकारियों द्वारा समस्याओं के ठोस समाधान का भरोसा दिए जाने के बाद गांव वालों ने शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया अब सुचारू रूप से जारी है, जिससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

पंचायत चुनाव का ग्रामीणों में उत्साह

Panchayat elections: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह है। ओड़गी और प्रतापपुर ब्लॉक में आज 23 फरवरी को मतदान जारी है, जहां 2335 पंच, 175 सरपंच, 42 जनपद सदस्य और 5 जिला पंचायत सदस्य चुने जायेंगे।सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं,और लोग उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में जारी है,और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Previous articleBlast in school: स्कूल प्रबंधन ने ब्लास्ट मामले में 6 छात्र-छात्राओं को स्कूल से निकाला, वाशरूम में रखी थी विस्फोटक सामग्री
Next articleChambers election controvers: चैंबर चुनाव प्रक्रिया पर सराफा एसोसिएशन ने उठाए सवाल, कोर्ट जाने की भी तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here