रायपुर। Delhi-Raipur Indigo flight: राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हो गया। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। करीब 40 मिनट तक गेट लॉक रहा। जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे समेत दर्जनों  लोग सवार थे।

Delhi-Raipur Indigo flight: जानकारी के अनुसार टेक्निकल इशू के चलते इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हुआ था। करीब 40 मिनट की भारी मशक्कत के बाद गेट खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह फ्लाइट दिल्ली से रायपुर पहुंचकर 2.25 बजे लैंड हुई थी। इसके बाद गेट लॉक होने से सैकड़ों यात्री फ्लाइट में फंसे रहे।  जब गेट खुला तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Previous articleFastag annual pass: नितिन गडकरी की घोषणा, टोल के लिए ₹3000 में मिलेगा FASTag एनुअल पास
Next articlePredictions of Baba Venga: दुनियाभर में दिखी भीषण भूकंप, सुनामी का संकेत देने वाली मछली, क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here