टोक्यो । PM Modi Japan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं।

PM Modi Japan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा ट्रंप टैरिफ के बीच हो रही है जो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश, रक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रमुख एजेंडे होंगे।

PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी टोक्यो में जापानी उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयातों पर भारी शुल्क लगाने के कारण भारत-अमेरिका संबंधों में आई गिरावट के बीच हो रही है।शनिवार को अपनी जापान यात्रा समाप्त करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक में भाग लेने के लिए चीन रवाना होंगे।

Previous articleCG crime : भीख मांगने वाली महिला के घर से ढाई लाख की चोरी, छानबीन जारी
Next articleCM Vishnu Dev Sai will get grand welcome : सीएम विष्णुदेव साय का एयरपोर्ट पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here