इंफाल।  PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद पहली बार राज्य का दौरा किया । अपने दौरे की शुरुआत में उन्होंने हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। प्रधानमंत्री ने इंफाल और चुराचांदपुर में कुल 8500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मणिपुर को दी।

PM Narendra Modi:  इंफाल में पीएम मोदी ने 1200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि चुराचांदपुर में 7300 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखी गई। इनमें मणिपुर की शहरी सड़कों, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन को बेहतर बनाने वाली लगभग 3600 करोड़ रुपये की योजना शामिल है। इसके साथ ही पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट प्रोग्राम और महिला छात्रावास निर्माण जैसे कार्य भी इस दौरे का हिस्सा रहे।

PM Narendra Modi:  प्रधानमंत्री के इस दौरे पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह उन लोगों के घावों पर प्रहार जैसा है, जो अब भी हिंसा के परिणामों से जूझ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर संवैधानिक जिम्मेदारियों से पीछे हटने का आरोप लगाया।

Previous articleFood safety raids: खा़द्य पदार्थ का नमूना अमानक पाए जाने पर 19 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, 3.10 लाख का अर्थदंड
Next articleNude Party’ poster : ‘न्यूड पार्टी’ पोस्टर मामले में दो युवक हिरासत में, क्राइम ब्रांच की जांच तेज, नेताओं ने जताया कड़ा विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here