वाराणसी। PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर पहुंचेंगे। सावन के पवित्र महीने में हो रहे इस दौरे को लेकर बनारस पूरी तरह तैयार है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर जनसभा स्थल तक सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी पीएम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

PM Narendra Modi: इस दौरे की खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी काशी के सेवापुर स्थित बनौला गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के मंच से ही वे देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे लाखों किसानों के खातों में आर्थिक सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री लगभग 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जो काशी के समग्र विकास को नई दिशा देंगे।

PM Narendra Modi: लोकार्पण की जाने वाली 38 परियोजनाओं में वाराणसी-भदोही फोरलेन (269 करोड़), मोहनसराय-अदलपुरा आरओबी, कलिका धाम मंदिर का विकास, दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार, 8 नए घाटों का निर्माण, पूर्वांचल में पहला रोबोटिक कैंसर सर्जरी केंद्र (73 करोड़), ग्रामीण पेयजल योजना (129 करोड़), नगर निगम के 53 स्कूलों की मरम्मत, सिंथेटिक हॉकी मैदान, पशु अस्पताल, डॉग केयर सेंटर, तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं।

PM Narendra Modi: वहीं शिलान्यास की जाने वाली 14 प्रमुख परियोजनाओं में नक्सल QRT बैरक, अस्सी क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग, कंचनपुर में मियावाकी वन क्षेत्र, सुजाबाद में पर्यावरणीय सफाई कार्य, पिंडरा में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, मुंशी प्रेमचंद के घर का संग्रहालय में रूपांतरण, आध्यात्मिक स्थलों का विकास, संस्कृत विश्वविद्यालय के आवासीय भवनों का नवीनीकरण, स्मार्ट विद्युत वितरण प्रणाली, शहर के 21 पार्कों और गंगा के 24 घाटों का जीर्णोद्धार, फूड स्ट्रीट निर्माण और कई सड़कों का चौड़ीकरण व निर्माण कार्य शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे का कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू होगा, जहां से वे सीधे बनौला गांव पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सभी परियोजनाओं का डिजिटल या मंच से लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Previous articleRaipur-jabalpur Intercity: रायपुर -जबलपुर के बीच 3 अगस्त से इंटरसिटी एक्सप्रेस
Next articleCM Sai Delhi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सीएम विष्णुदेव साय, अमृत रजत महोत्सव में शामिल होने दिया न्यौता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here