सूरजपुर। PM surya ghar yojna: कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने “पीएम सूर्य घर योजना” की प्रगति की जानकारी ली और योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निकायों व पंचायतों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली बिल को नगण्य करने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना आम लोगों के लिए लाभकारी है, अतः अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ें।
PM surya ghar yojna: कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट सौर संयंत्र लगाने पर ₹30,000, 2 किलोवाट पर ₹60,000 और 3 किलोवाट तक के संयंत्र पर ₹78,000 तक की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है। इच्छुक हितग्राही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पंजीकृत अधिकृत वेंडर से ही संयंत्र लगवाएं।बैठक में कलेक्टर ने जिले के अशासकीय विद्यालयों के मान्यता नवीनीकरण के लिए समय-सीमा में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन सुनिश्चित कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
PM surya ghar yojna: इसके साथ ही विभागवार लंबित प्रकरणों और प्राप्त जनशिकायतों की भी समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

